Charkhi Dadri को मिली सौगात : वैष्णों देवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का होगा ठहराव

रेलवे प्रशासन की तरफ से चरखी दादरी को सौगात दी गई है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-माता वैष्णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। इससे यात्रियों में खुशी की लहर है।;

Update: 2023-08-02 13:36 GMT

Rewari : रेलवे प्रशासन की तरफ से चरखी दादरी (Charkhi Dadri) को सौगात दी गई है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-माता वैष्णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। इससे यात्रियों में खुशी की लहर है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19415, अहमदाबाद-माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस 6 अगस्त से अहमदाबाद से प्रस्थान करके चरखी दादरी स्टेशन पर 12:24 बजे आगमन एवं 12:26 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19416 माता वैष्णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 8 अगस्त से माता वैष्णों देवी कटड़ा से प्रस्थान करके चरखी दादरी स्टेशन पर 4:50 बजे आगमन व 4:52 बजे प्रस्थान करेगी। इस रेलसेवा का ठहराव छह माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसे में यात्रियों के अंदर खुशी देखने को मिल रही है। 

यह भी पढ़ें - Bhupendra Singh Hooda की नसीहत : सही समय पर सही कदम उठाए गठबंधन सरकार




Tags:    

Similar News