Charkhi Dadri : गांव फतेहगढ़ का मनीष बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

मनीष वशिष्ठ ने सेना चिकित्सा कोर में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया। 12 दिसम्बर को सेना चिकित्सा कोर लखनऊ के एलजे ऑडिटोरियम में संपन्न हुई, जिसमें कॉमिसन सेरोमोनी में मनीष वशिष्ठ सेना चिकित्सा कोर में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल होने वाले अपने गांव के पहले जवान हैं।;

Update: 2023-12-12 14:21 GMT

Charkhi Dadri : फतेहगढ़ निवासी मनीष वशिष्ठ ने सेना चिकित्सा कोर में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त करके माता पिता एवं गांव फतेहगढ़ का नाम गौरवान्वित किया। बता दें कि 12 दिसम्बर को सेना चिकित्सा कोर लखनऊ के एलजे ऑडिटोरियम में संपन्न हुई, जिसमें कॉमिसन सेरोमोनी में अन्य 46 अधिकारियों के साथ मनीष वशिष्ठ सेना चिकित्सा कोर में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल होने वाले अपने गांव के पहले जवान हैं।

मनीष कुमार ने सेना में बतौर सिपाही के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की थी। अपनी मेहनत और माता पिता, दादा से प्रेरणा लेकर उन्होंने सेना चिकित्सा कोर में नॉन टैक्नीकल ऑफिसर, लेफ्टिनेंट बनकर अपने गांव का नाम रोशन किया। उन्होंने भारतीय सेना के सर्विस एंट्री में परीक्षा दी और 19 से 23 सितंबर तक 14 एसएसबी प्रयागराज में एसएसबी का साक्षात्कार उत्तीर्ण किया। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि सेना में शामिल जवानों के लिए सेना हर वर्ष अलग-अलग एंट्री जैसे एसीसी, एससीओ, एसल, एएमसी नॉन टेक्निकल आदि पर अधिकारी रैंक के लिए आवेदन मांगती है। जिसमें सक्षम उम्मीदवार, जवान अप्लाई करते हैं। लखनऊ में संपन्न हुई कमीशन सेरोमोनी में 47 जवान एएमसी (आर्मी मेडिकल कोर) बतौर ऑफिसर शामिल हुए हैं। मनीष की उपलब्धि पर ग्रामीणों ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें - Haryana Anti Corruption Bureau : 2 लाख रिश्वत लेता गेल कंपनी का सुपरवाइजर नरेंद्र रंगे हाथों गिरफ्तार

Tags:    

Similar News