Charkhi Dadri : बाजरे की जली पुलियां, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
अज्ञात कारणों से बाजरा की पुलियों में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।;
Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा में अज्ञात कारणों से बाजरा की पुलियों में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने डायल 112 व फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार बाढ़ड़ा निवासी किसान विनोद ने बाजरे की पुलियां काटकर अपने घर के समीप डाल रखी थी। बुधवार दोपहर बाद पुलियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। धुएं का गुब्बार दिखाई देने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने जानकारी डायल 112 व फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद ईआरवी व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन उससे पहले किसान विनोद की करीब तीन ट्राली बाजरे की पुलियां जलकर राख हो गई जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें - CM Flying Raid : राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना में मारा छापा