Charkhi Dadri : छुट्टी पर घर आए फौजी ने लगाया फांसी का फंदा

गांव पंचगांव में छुट्टी लेकर घर आए फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई। सोमवार को फौजी पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतारकर दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;

Update: 2023-10-09 13:26 GMT

Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव पंचगांव में छुट्टी लेकर घर आए फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई। सोमवार को फौजी का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतारकर दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की।

जानकारी अनुसार गांव पंचगांव निवासी करीब 35 वर्षीय आनंद भारतीय सेना में कार्यरत था और वह 15 दिनों की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। सोमवार को घर के समीप स्थित सरकारी स्कूल परिसर में पेड़ से आनंद का शव लटका मिला, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने उसे नीचे उतारा और दादरी के सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई ने बताया कि आनंद दिमागी रूप से परेशान चल रहा था और जयपुर के अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था। उसने मानसिक परेशानी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले में मृतक आनंद के भाई मुकेश के बयान के आधार पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : बस को दांतों से खींचकर व आंखों से वजन उठाकर पहलवान ने दिया मजबूती का संदेश

Tags:    

Similar News