चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल
विश्वविद्यालय की बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एलएलबी तीन वर्षीय, बीएएलएलबी पांच वर्षीय कोर्सेज की परीक्षाएं 22 मार्च से आयोजित की जाएगी ।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) द्वारा स्नातक की मुख्य एवं रि-अपीयर परीक्षाओं का शैडयूल जारी किया गया है। विश्वविद्यालय की बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एलएलबी तीन वर्षीय, बीएएलएलबी पांच वर्षीय कोर्सेज की परीक्षाएं 22 मार्च से आयोजित की जाएगी ।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक डॉ.पवन गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बीए तृतीय सेमेस्टर की मुख्य एवं रि-अपीयर परीक्षाएं प्रात:काल 9:30 से 12:30 तक आयोजित की जाएगी। बीकॉम, बीएससी, बीएससी ऑनर्स गणित, बीबीए, बीसीए, एलएलबी तीन वर्षीय, बीएएलएलबी पांच वर्षीय कोर्सेज की परीक्षाएं सांयकाल सत्र में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं महानिदेशालय उच्चतर शिक्षा विभाग एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय नकल रहित परीक्षाओं के सफल संचालन को कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी नियम निर्देशों एवं हिदायतों के अनुसार ही परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है।