CHC स्टाफ ने लगाया भाजपा नेता व सरपंच पर मारपीट व अभ्रदता का आरोप, स्वास्थ्यकर्मियों ने धरना देकर जताया रोष
बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने कर्मचारियों को समझाया और उनकी शिकायत लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।;
हरिभूमि न्यूज: बाढ़ड़ा। चरखी दादरी जिले के गांव गोपी में बीती रात अस्पताल में कार्यरत स्टाफ सदस्यों के साथ मारपीट व अभ्रद व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते स्टाफ सदस्यों ने मंगलवार को अस्पताल में काम छोड़कर धरना देकर रोष जताया। जिसके बाद मौके पर पहुंची बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने कर्मचारियों को समझाया और उनकी शिकायत लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।
धरना दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने रात के समय अस्पताल पहुंचकर कर ड्यूटी पर तैनात डा. अभिषेक के साथ उनकी फोन कॉल रिसीव ना करने पर झगड़ा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बात और अधिक बढ़ गई और उक्त लोग मारपीट पर उतर आए। इस दौरान स्टाफ के दूसरे लोगों जिनमें महिलाएं भी शामिल थी उन्होंने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। बाद में गांव के लोगों ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया । वहीं अस्पताल स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद रात को ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
वहीं रात की घटना को लेकर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी मंगलवार सुबह धरने पर बैठ गए और घटना को लेकर रोष जताया। जिसके बाद बाढ़ड़ा एसएचओ कप्तान सिंह टीम सहित मौके पर पहुंची जिन्हें डा.अभिषेक की ओर से गांव के सरपंच सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर बताया कि उक्त लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसकर उनके अलावा वहां कार्यरत दूसरे स्टाफ सदस्यों के साथ अभद्रता की है इसलिए उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एसएचओं ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। वहीं शिकायत के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों ने मांग की है कि इस प्रकार की घटनाएं कई बार हो चुकी है इसलिए अस्पताल परिसर में दो पुलिसकर्मियों की स्थाई ड्यूटी लगाई जाए ताकि वे बिना किसी भय के सुचारू रुप से अपना कार्य कर सके। इस दैरान वहां डा. भूपेंद्र, डा. अभिषेक,डा. कुलवंत,डा. आशीष मान,डा. उपेंद्र,डा. अंकिता, डा.शिवम, डा. मिसभा, रमेश, राजपाल, सुषमा,मणी, संदीप, रामचंद्र, नीतू आदि मौजूद थे।
मामले मे की जाएगी उचित कार्रवाई: एसएचओ
मौके पर पहुंचे बाढ़ड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर उनका धरना समाप्त करवा दिया गया है। उनकी ओर से लिखित शिकायत दी गई है जिसमें चार नामजद लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
आरोप बेबुनियाद: सरपंच
गोपी सरपंच कुलबीर सिंह ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पुरी तरह से बेबुनियाद हैं। लगातार अस्पताल में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने व समय पर स्टाफ के नहीं आने की शिकायतें आ रही थी। बीती रात भी एक घायल व्यक्ति आया हुआ था जिसे करीब दो घंटे बाद भी ना ही रेफर किया गया और ना ही उसकी एमएलआर काटी गई । जिसके बाद काफी संख्या में गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए थे और वह भी वहां पहुंचे थे और मामले की जानकारी लेनी चाही तो वहां कार्यरत डॉक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें कहा कि आप पूछने वाले कौन हैं और अस्पताल से बाहर जाने की बात कही। जब उन्होंने कहा कि वे पंचायत की ओर से जिला उपायुक्त को शिकायत करेंगे तो उन पर झूठे आरोप लगाए गए। सरपंच ने कहा कि वे जल्द ही विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर उन्हे पूरे मामले से अवगत करवाएंगे।
स्टाफ की ओर से किया गया दुर्व्यवहार, मैंने बुलाई थी पुलिस: भाजपा नेता
मामले को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि अस्पताल स्टाफ की ओर से पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। स्टाफ की ओर से अभ्रदता की गई थी लेकिन उल्टे उन पर आरोप लगा दिए गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि गाव लाडावास से एक घायल अस्पताल आया हुआ था जिसका दो से ढाई घंटे के इंतजार के बाद भी उपचार नहीं किया गया और मेडिकल के लिए रुपये मांगे जा रहे थे। लाडावास के ग्रामीणों के बुलाने पर जब वह अस्पताल पहुंचे तो शराब के नशे में मौजूद डॉक्टर व महावीर नाम के एक कर्मचारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौच किया जिस पर कहासुनी हुई। भाजपा नेता ने कहा कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किए जाने पर उसने रात को ही पुलिस को कॉल कर पुलिस को भी बुलाया था।