मनी ट्रांसफर संचालक से ठगी : WhatsApp पर क्यूआर कोड भेजकर खाते से उड़ाए एक लाख
शातिर शख्स ने बीमा कंपनी का अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
झज्जर रोड स्थित एक मनी ट्रांसफर संचालक के साथ ठगी की वारदात हो गई। शातिर शख्स ने बीमा कंपनी का अधिकारी बनकर संचालक से क्यूआर कोड स्कैन करा उसके खाते से एक लाख रुपए उड़ा दिए। पीड़ित की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात कृष्ण के साथ हुई है। कृष्ण का कहना है कि छोटूराम पार्क में उसका मनी ट्रांसफर का ऑफिस है। उसके ऑफिस पर बिहार का निवासी रंजीत प्रयाद आया। रंजीत कहने लगा कि उसकी बेटी के नाम की एलआईसी की किश्त आती है। इस बार 15 हजार रुपए की आई है। एलआईसी वाले मेरा अकाउंट नंबर मांग रहे हैं लेकिन मेरे पास नहीं है। उन्होंने मनी ट्रांसफर ऑफिस पर जाने की बात कही थी। इसके बाद रंजीत ने उस कथित बीमा कंपनी अधिकारी की बात कृष्ण से करा दी।
कृष्ण के अनुसार, शातिर ने पहले तो पेटीएम नंबर मांगा। फिर व्हाट्सअप पर क्यूआर कोड भेजा। कोड स्कैन कर दो रुपए भेजने को बोला। भेजे तो चार रुपए वापस आए। इसके बाद 100 करवाए तो 200 आ गए। इस तरह से बातों में उलझा लिया। पांच बड़ी ट्रांजक्शन करा कर एक लाख रुपए उड़ा दिए। इसके बाद मैंने रुपए वापसी के लिए कहा तो शातिर ने टालमटोल शुरू कर दी। बाद में रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया। थक हारकर पुलिस को शिकायत दी। सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत केस दर्ज के तफ्तीश शुरू कर दी है।