Government Job के नाम पर ठगी : क्लर्क लगवाने का दिया झांसा, हड़पे 9 लाख

  • सिलेक्शन ना होने पर राशि वापस मांगी तो मिली धमकी
  • पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया दर्ज
;

Update: 2023-08-18 07:00 GMT

Jind : क्लर्क लगवाने का झांसा देकर एक युवक  से 9 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने ठगी की शिकायत पुलिस को दी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गांव बहादुरगढ़ निवासी सुरेश ने बताया कि उसकी गांव के ही प्रेम से काफी समय से जान पहचान है। प्रेम कुछ लोगों के साथ मिलकर सफीदों में अकादमी चलाए हुए हैं। प्रेम ने उसे बताया कि उसकी अधिकारियों तथा राजनीतिक लोगों से अच्छी जान पहचान है और कई लोगों को नौकरी भी लगवा चुका है। प्रेम के झांसे में आकर उसने अपनी पुत्रवधू को क्लर्क लगवाने के लिए कहा, जिसकी एवज में प्रेम ने 9 लाख रुपए ले लिए। बावजूद इसके लंबा समय बीत जाने के बाद भी उसकी पुत्रवधू नौकरी पर नहीं लगी। जब उसने राशि वापस लेने के लिए दबाव बनाया तो आरोपित ने आत्महत्या कर उसे तथा उसके परिजनों को मुकदमें में फसाने की धमकी दी।

सदर थाना सफीदों पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर प्रेम समेत कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी महिपाल ने बताया कि पीड़ित ने गांव के ही व्यक्ति पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - उपलब्धि : हरियाणा की 5 बेटियां हैंडबॉल में दिखाएंगी दम, नेशनल टीम में हुई शामिल


Tags:    

Similar News