Fraud : बैंक कर्मी बनकर बिजली निगम के रिटायर्ड कर्मचारी से लाखों की ठगी

इस मामले में पुलिस (Police) ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2022-01-08 08:41 GMT

फतेहाबाद : बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ अज्ञात युवक द्वारा बैंक कर्मचारी बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़त व्यक्ति द्वारा शहर फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

पुलिस को दी शिकायत में सुंदर नगर निवासी पवन नारंग ने कहा कि वह बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है। गत दिवस दोपहर को उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन करने वाले ने उससे कहा कि वह एसबीआई बैंक के हैड ऑफिस से बोल रहा है। उसने उसका खाता नंबर पूछा और आपकी बकाया राशि खाते मं डालने की बात कही। उस पर विश्वास करके उसने अपने खाता नंबर उसको बता दिया। बाद में उसने पता चला कि फोन करने वाले युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके बैंक खाते से 1 लाख 5 हजार रुपये चुरा लिए और 25 हजार रुपये पूनम नाम से किसी खाते में ट्रांसफर किए हैं। इस पर उसने तुरंत इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News