Fraud : 25 लाख की लाटरी जीतने का लालच देकर युवती से ठगी
लोगों ने पीड़ित काे व्हाट्सएप (WhatsApp) पर कुछ दस्तावेज भेजे जिसमें उसे लॉटरी में विनर दिखाया गया था। इस पर उसे विश्वास हो गया और उसने पैसे जमा करवाने के लिए हां कर दिया। इसके बाद उक्त लोगों ने उससे करीब सवा लाख रुपये की राशि ऑनलाइन माध्यम से खातों (Accounts) में ट्रांसफर करवा ली।;
हरिभूमि न्यूज : रतिया
इम्पलाइज कालोनी निवासी एक युवती को 25 लाख की लाटरी (Lottery) जीतने का लालच देकर तीन युवकों द्वारा करीब सवा लाख रुपये ठगने (Cheating) का समाचार है। इस बारे पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत (complaint) दर्ज करवाई है। रतिया पुलिस ने इम्पलाइज कालोनी रतिया निवासी प्रियंका की शिकायत पर नजीर आलम, रिन्कू कुमार व सूरज कुमार नामक तीन युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में प्रियंका ने कहा है कि गत 28 अक्टूबर को उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले युवक ने उसे बातों में उलझाते हुए कहा कि उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है और लाटरी की राशि क्लेम करने के लिए उसे कुछ रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद उक्त लोगों ने उसे व्हाट्सएप पर कुछ दस्तावेज भेजे जिसमें उसे लॉटरी में विनर दिखाया गया था। इस पर उसे विश्वास हो गया और उसने पैसे जमा करवाने के लिए हां कर दिया। इसके बाद उक्त लोगों ने उससे करीब सवा लाख रुपये की राशि ऑनलाइन माध्यम से खातों में ट्रांसफर करवा ली। जब इसके बाद भी उक्त युवकों ने उससे और पैसे भेजने की बात कही तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला।
इस पर युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।