कारगिल विजय दिवस : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायकों को किया नमन
मुख्यमंत्री ने कहा, 22 साल पहले 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर कारगिल में तिरंगा फहराया था। इस युद्ध में हमारे सैनिकों के बलिदान, साहस और देश के प्रति समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता।;
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर देश की रक्षा, शांति व स्वाभिमान के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान कारगिल नायकों को नमन किया। आज यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को स्मरण करते हुए कहा कि इस युद्ध के दौरान भारत माता के वीर सपूतों द्वारा दिया गया बलिदान हमारी युवा पीढ़ी को सदैव देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि 22 साल पहले 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर कारगिल में तिरंगा फहराया था। इस युद्ध में हमारे सैनिकों के बलिदान, साहस और देश के प्रति समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारतीय सैनिक लड़ता है, इसलिए नहीं कि वो अपने सामने वालों से नफ़रत करता है, बल्कि वह अपने देशवासियों से प्यार करता है। उन्होंने कहा कि वतन पर मिटने वालों का यह राष्ट्र सदैव ऋणी और कृतज्ञ रहेगा।