Child Vaccination : किशोरों को स्कूलों में जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि आगामी 10 जनवरी से पहले ही सभी किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया जाए।;

Update: 2022-01-04 14:21 GMT

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ( anil vij ) ने कहा कि 15 से 18 साल तक के सभी किशोरों को ( Child Vaccination ) कोरोना का टीका अब स्वास्थ्य विभाग ( health Department ) की टीमों द्वारा स्कूलों में जाकर लगाया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि आगामी 10 जनवरी से पहले ही सभी किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया जाए।

अनिल विज मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किशोरों औऱ अभिभावकों में वैक्सिनेशन ( vaccination ) को लेकर काफ़ी उत्साह हैं और इस श्रेणी में वैक्सिनेशन के पहले दिन यानी 3 जनवरी को करीब 55 हज़ार किशोरों को वैक्सीन लगाई गई और 96 हज़ार किशोरों को आज वैक्सीनेशन अब तक लग चुकी है। उन्होंने कहा कि आज देर शाम तक ये आंकड़ा और बढ़ेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टॉक है। हरियाणा में हम 98% लोगों को कोरोना की पहली डोज़ और लगभग 71% लोगों को दूसरी डोज़ लगा चुके हैं। 10 जनवरी से हेल्थ स्टाफ, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड- ओमीक्रोन को लेकर जो नए नियम हैं वह प्रदेश में पूरी तरह लागू किए हुए हैं तथा कोविड-ओमीक्रोन को लेकर सरकार की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी है।

Tags:    

Similar News