ऑनलाइन की बजाए ऑफलाइन पढ़ाई को त्वज्जो दे रहे बच्चे, स्कूलों में बढ़ रही संख्या

अभिभावकों के बीच भी बच्चों को स्कूल भेजने में संकोच कम हो रहा है। शिक्षक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सचेत हैं और कोविड नियमों की पालना कर रहे हैं।;

Update: 2021-09-24 06:45 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए 20 सितंबर से सरकारी व निजी स्कूल खुल गए हैं। हालांकि पहले दिन बच्चों की संख्या स्कूलों में कम रही लेकिन अब धीरे-धीरे संख्या में इजाफा हो रहा है। अभिभावकों के बीच भी बच्चों को स्कूल भेजने में संकोच कम हो रहा है।

इसके अलावा शिक्षक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सचेत हैं और कोविड नियमों की पालना कर रहे हैं। पहले गेट पर ही विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है। इसके साथ-साथ क्लास में भी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जा रहा है और बच्चों को स्कूल परिसर में लगातार मास्क प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं अब नौनिहाल भी ऑफलाइन पढ़ाई में रुचि लेने लगे हैं।

शिक्षा विभाग के अनुसार 23 सितंबर को बारिश के कारण स्कूलों में बच्चोंं की संख्या कम रही। बृहस्पतिवार को ब्लॉक में सरकारी स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा के 5578 बच्चों में से 1556 और प्राइवेट स्कूलों में 1091 में से 4050 बच्चे स्कूल पहुंचे। बृहस्पतिवार को सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में 2021 में से 421, दूसरी कक्षा में 2278 में से 554 और तीसरी कक्षा में 2260 में से 660 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। इसके अलावा बृहस्पतिवार को प्राइवेट स्कूलों में पहली कक्षा में 1855 में से 665, दूसरी कक्षा में 3318 में से 1498 और तीसरी कक्षा में 3918 में से 1387 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। वहीं 22 सितंबर को बधुवार के दिन सरकारी स्कूलों में 6687 में से 3496 और प्राइवेट स्कूलों में से 9191 में से 4832 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। वहीं 20 सितंबर को जब सोमवार को स्कूल खुले थे तो सरकारी स्कूलों में 6666 से 2801 और प्राइवेट स्कूलोें में 9191 में से 4493 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे थे। 

Tags:    

Similar News