चीनी वायरस की दहशत : हाथ न मिलाएं, भीड़ में जाए तो पहने मास्क

  • चीन में सांस से जुड़ी बीमारियों ने उड़ाई नींद, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
  • उत्तरी चीन में बच्चों में सांस सम्बंधी बीमारी में हो रही वृद्धि
;

Update: 2023-12-04 07:32 GMT

Fatehabad : चीन में इन दिनों अस्पताल सांस की बीमारी निमोनिया से पीड़ित मरीजों से भरे हुए हैं। चीन के बच्चों में सांस की बढ़ती बीमारियों के मामलों के बीच केन्द्र सरकार भी अलर्ट मोड में है। केन्द्र सरकार की हरियाणा समेत 6 राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। फतेहाबाद में अभी तक ऐसा कोई केस नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर पूरी तरह अलर्ट है और तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है।

हरियाणा सरकार ने उत्तरी चीन में बच्चों में सांस सम्बंधी बीमारी में वृद्धि की हालिया रिपोर्टों के बाद सभी सिविल सर्जनों को इनफ्लूंजा जैसी बीमारियों और गंभीर तीव्र सांस के संक्रमणों पर निगरानी के निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा सहित 6 राज्यों को केन्द्र सरकार ने मौसमी फ्लू के बारे में जागरूक करने के लिए कहा है। साथ ही मौसमी फ्लू लक्षणों, जोखिम, कारकों और क्या करें और क्या न करें की सूची जारी है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि वर्तमान में स्थिति चिंताजनक नहीं है लेकिन फिर भी चिकित्सा कर्मचारियों को निगरानी रखनी चाहिए और संक्रामक रोगों को फैलने से रोकना चाहिए। चीन की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर कोविड-19 महामारी के दौरान बनाए गए स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। गौरतलब है कि चीन में इन दिनों फैली निमोनिया जैसी बीमारी के लक्षण की बात करें तो इनमें बुखार, ठंड लगना, बीमारी फील करना, भूख न लगना, मतली, छींक आना और सूखी खांसी शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि यह रिस्क वाले जोन में तीन सप्ताह तक रहती है। केन्द्र सरकार ने देशभर के लिए एडवाइजरी जारी की है।

ये बरतें एहतियात

फ्लू से प्रभावित व्यक्तियों से न्यूनतम दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। अपनी आंखों, नाक व मुंह को अनावश्यक रूप से छूने से बचें। खांसते या छींकते समय नाक को रूमाल से ढके। कहीं से आने पर बार-बार अपने हाथ साबुन व पानी से धोएं। इस बीमारी से बचने के लिए पर्याप्त नींद सुनिश्चित करें। रेगुलर रूप से फिजिकल एक्टिवी करते रहे और तनाव को मैनेज करें। स्वस्थ रहने के लिए खूब सारा पानी पीएं और पौष्टिक आहार लेकर हाइट्रेडेट रहे। इन्फ्लूएंजा और श्वसन सम्बंधी बीमारी की सूचनाएं जहां ज्यादा हो, वहां यात्रा करने से बचें।

चीन की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित : सपना गहलावत 

सिविल सर्जन सपना गहलावत ने बताया कि चीन में जो बीमारी फैली हुई है, उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित जरूर है लेकिन अभी तक यहां कोई केस नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयार है। फतेहाबाद जिले में ऑक्सीजन के तीन प्लांट रतिया, टोहाना व फतेहाबाद में हैं। वेंटीलेटर व आईसीयू की पूरी व्यवस्था है। कोई भी संदिग्ध केस आते हैं जो उसके सैम्पल लिए जा रहे हैं। कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Jind : रोडवेज बस की चपेट में आई युवती, गंभीर रूप से घायल

Tags:    

Similar News