हरियाणा में मुख्यमंत्री के नए प्रधान सचिव के नाम पर मंथन तेज, यह नाम है सबसे आगे

पंजाब (Punjab) की तर्ज पर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं एचईआरसी के चेयरमैन डीएस ढेसी को मुख्यमंत्री का स्पेशल प्रधान सचिव (Special Principal Secretary) बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) की ओर से इशारा होने के बाद ही ढेसी ने इस्तीफा दिया है।;

Update: 2020-10-19 04:56 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में मुख्यमंत्री के नए प्रधान सचिव (New principal secretary) के नाम पर मंथन तेज हो गया है। मौजूदा प्रधान सचिव राजेश खुल्लर अगले सप्ताह रिलीव हो जाएंगे। इस संबंध में हरिभूमि ने पहले पाठकों को सूचना दी थी। उन्हें 1 नवंबर को वर्ल्ड बैंक में ज्वाइन करना है। ऐसे में अगले दो दिनों में ही मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) में नए अफसर की तैनाती हो सकती है।

पंजाब की तर्ज पर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं एचईआरसी के चेयरमैन डीएस ढेसी को मुख्यमंत्री का स्पेशल प्रधान सचिव बनाया जा सकता है। ढेसी ने चेयरमैन पद से इस्तीफा भी दे दिया है। मुख्यमंत्री की ओर से इशारा होने के बाद ही ढेसी ने इस्तीफा दिया है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में सेक्रेटरी के पद पर तैनात तरुण बजाज की वापसी की भी चर्चाएं हैं।

हालांकि प्रधान सचिव बनने की लाइन में आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के नाम कई दिनों से चर्चाओं में थे लेकिन यह माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री राजेश खुल्लर की तरह से अपने किसी खास अफसर को ही है यह जिम्मेदारी देंगे। वैसे भी मुख्य सचिव के तौर पर डीएस ढेसी लंबे समय तक मुख्यमंत्री के साथ रहे और मुख्यमंत्री से उनके अच्छे संबंध भी हैं । ढेसी की कार्यशैली मुख्यमंत्री को बेहद पसंद है। वह मृदुभाषी और फाइलों के निपटारे के मामले में बेहद ही अनुशासित तरीके से काम करते हैं।

Tags:    

Similar News