50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में सीआईए-1 पुलिस ने दाे आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला
सपी ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा इससे पूर्व 5 दिसंबर को पेहवा में अमित नामक व्यापारी से 25 लाख रुपये कि रंंगदारी मांगी गई थी। कई आपराधिक वारदातो को अंजाम दे चुके जेल में बंद आरोपी बिन्नी निवासी कलायत को आरोपी मोनु पहले शरण देने में शामिल रहा है।;
कैथल : कलायत में करियाणा दुकानदार से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में सीआईए-1 पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों आरोपी अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनका व्यापक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
सीआईए-1 में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कलायत में दुकानदार से 50 लाख रुपए रंगादारी मांगने के मामले में पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में सीआईए-1 के सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, हैडकांस्टेबल मनीष कुमार, एचसी तरशेम कुमार, एचसी अजित, सिपाही हरीश व संदीप की टीम द्वारा की टीम द्वारा करीब 20 वर्षीय आरोपी मोनु पुत्र शमशेर निवासी हथो जिला जींद को कालवन जिला जींद से तथा करीब 29 वर्षीय आरोपी सोहन उर्फ सोनु निवासी बढसीकरी खुर्द को कैलरम से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया रेलवे रोड कलायत पर करियाणा स्टोर की दुकान करने वाले रामफल निवासी कलायत की शिकायत अनुसार 3 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर सायं 6 से 7 बजे के बीच कॉल आई। फोन करने वाले ने अपने को बिन्नी गैंग का सदस्य बताया और कहा कि उनके गैंग के पैसे खत्म हो गए हैं। फोन करने वाले ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे न देने पर गोलियां चलाने की धमकी दी। 16 दिसंबर को शिकायत मिलने पर थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा इससे पूर्व 5 दिसंबर को पेहवा में अमित नामक व्यापारी से 25 लाख रुपये कि रंंगदारी मांगी गई थी। कई आपराधिक वारदातो को अंजाम दे चुके जेल में बंद आरोपी बिन्नी निवासी कलायत को आरोपी मोनु पहले शरण देने में शामिल रहा है।एसपी ने जिला वासियों को संदेश देते हुए कहा कि कैथल पुलिस लोगो की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है, किसी के साथ कोई घटना होती है तो डरें नहीं, निसंकोच सुचना दें। पुलिस तत्पर कार्रवाई करेगी।