खुल सकते है सिनेमा हॉल व जिम
अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल (Cinema hall) और जिम खुल सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी जाएंगी। केंद्र सरकार 31 जुलाई से पहले गाइडलाइन (Guideline) जारी कर देगी।;
देश में बढ़ते कोरोना (Corona) के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की तैयारियां शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल और जिम खुल सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी जाएंगी। केंद्र सरकार 31 जुलाई से पहले गाइडलाइन जारी कर देगी। हालांकि स्कूल-कॉलेज अभी बंद ही रखे जा सकते हैं। कुछ राज्यों में स्कूल खुल गए हैं लेकिन अभी सिर्फ स्टाफ के लिए आना ही अनिवार्य है, बच्चों को नहीं।
सूत्रों के अनुसार नई गाइडलाइन के अनुसार जिम और सिनेमा हाॅल में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ जा सकेंगे, मास्क लगाना जरूरी होगा। सिनेमा हॉल में पहले की अपेक्षा आधी संख्या में लोगों को एक बार बैठने की अनुमति दी जाएगी। यानि एक सीट छोड़कर बैठ सकेंगे और फिल्म देख सकेंगे। शो खत्म होते ही सिनेमा हॉल को सैनिटाइज करना जरूरी होगा। इसी तह जिम में एक साथ ज्यादा लोगों को एक्सरसाइज करने की अनुमति नहीं होगी।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग जिम ज्वाइन कर सकेंगे। इस दौरान सभी का मास्क लगाना जरूरी होगा। वहीं एक बार में स्थान के हिसाब से लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। जिम और पूरे क्षेत्र को बार-बार सैनिटाइज करना होगा। सभी अपने तौलिए और अपना पानी लेकर जिम जा सकेंगे।
एक बार में पांच से दस तक लोगों को कसरत करने की अनुमति होगी। सभी मशीनों की साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। हालांकि अभी स्वीमिंग पुल और स्कूल कॉलेजों का खुलना मुश्किल है।