Ambala : नगर परिषद का फरमान, ड्रेस कोड लागू, कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नहीं पहन सकते जींस

अंबाला कैंट नगर परिषद में अब ड्यूटी के दौरान कोई कर्मचारी जींस नहीं पहनेगा। नगर परिषद प्रशासन ने अब ड्रेस कोड को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। नए आदेश के अनुसार कोई भी कर्मचारी जींस पहनकर दफ्तर नहीं आएगा।;

Update: 2023-05-20 13:08 GMT

Ambala : अंबाला कैंट नगर परिषद में अब ड्यूटी के दौरान कोई कर्मचारी जींस नहीं पहनेगा। नगर परिषद (City Council) प्रशासन ने अब ड्रेस कोड को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। नए आदेश के अनुसार कोई भी कर्मचारी जींस पहनकर दफ्तर नहीं आएगा। इस फरमान को न मानने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद सचिव राजेश ने बताया कि नगर परिषद के इस नए फरमान के अनुसार कोई भी कर्मचारी नगर परिषद में जींस पहनकर नहीं आ पाएगा। साफ शब्दों में कहें तो नगर परिषद में जींस पहनकर आना अब वर्जित है। अब निगम में काम करने वाले कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस में ही नगर परिषद में नजर आएंगे और इस फरमान का असर थोड़ा-थोड़ा ही सही दिखना शुरू हो गया है। बता दें कि पिछले काफी समय से कर्मचारी नियमित तौर पर ड्यूटी के दौरान जींस का इस्तेमाल कर रहे थे। यहां तक कि कई महिला कर्मचारी भी जींस पहनकर आती थी। मगर अब ऐसा नहीं होगा। अगर जानबूझकर कोई ऐसा करेगा तो फिर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें - Passengers के लिए सुविधा : नांगल चौधरी से निजामपुर के बीच दौड़ेगी रोडवेज 


Tags:    

Similar News