2 हजार रुपये के लिए डोल गया नगर परिषद सुपरवाइजर का ईमान, रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार
पीड़ित राजन कुमार ने शिकायत में बताया था कि वह नगर परिषद में हेल्पर है। नगर परिषद में तैनात सुपरवाइजर राजकुमार उससे 20 दिन की उपस्थिति पूरी करने की एवज में दो हजार रुपये मांग रहा है।;
हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसवीबी ने फिर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस शाखा अंबाला ने नगर परिषद थानेसर में तैनात सुपरवाइजर राजकुमार को 2 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में परिवादी ने एसवीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित राजन कुमार निवासी इश्हाकपुर जिला कुरुक्षेत्र ने शिकायत में बताया था कि वह नगर परिषद में हेल्पर के पद पर कार्यरत है। नगर परिषद में कौशल योजना के तहत तैनात सुपरवाइजर राजकुमार उससे 20 दिन की उपस्थिति पूरी करने की एवज में दो हजार रुपये की मांग कर रहा है। एसवीबी मुख्यालय ने शिकायत को पुख्ता कर जाल बिछाया और नगर परिषद थानेसर में कार्यरत पर्यवेक्षक राजकुमार को 2 हजार रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।
एसवीबी अंबाला विभाग की इंस्पेक्टर बिमला देवी ने बताया कि उनके पास परिवादी शिकायत लेकर आया जिस पर यह आॅपरेशन किया गया। पीड़ित की शिकायत का सत्यापन होने के बाद कार्रवाई की गई हैं। राजकुमार को 2 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। बिमला देवी ने बताया कि आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।