जींद : रोडवेज बस व कैंटर के बीच भिड़ंत, 26 यात्री घायल
घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बस चालक व परिचालक की गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है जबकि तीन को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
जींद-रोहतक रोड पर गांव गतौली के निकट शनिवार सुबह घनी धुंध के चलते रोडवेज बस व कटड़ों से भरे कैंटर के बीच भिडंत में बस चालक व परिचालक सहित 26 यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बस चालक व परिचालक की गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है जबकि तीन को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
रोहतक डिपो का बस चालक विजयपाल व परिचालक शीलू शनिवार सुबह बस को रोहतक से लेकर जींद आ रहे थे। गांव गतौली के निकट ओवरटेक करते समय जींद से रोहतक की तरफ जा रहे कटडों से भरे कैंटर से जा टकराए। जिसमें बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक विजयपाल, परिचालक शीलू सहित 26 यात्री घायल हो गए।
जिस समय हादसा हुआ इत्तफाकिया उसी दौरान गुरुग्राम से जींद की तरफ रोडवेज बस आ रही थी। जिसमें सवार यात्रियों ने दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के यात्रियों को बाहर निकाल सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जबकि चालक व परिचालक को एम्बुलेंस से जुलाना सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जबकि 24 यात्रियों को रोडवेज बस से सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने 21 यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी जबकि रोहतक निवासी नीलम, कस्तूरी तथा जगदीप को सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घटना को अंजाम देकर चालक कटडों से भरे कैंटर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि धुंध ज्यादा होने के कारण ओवरटेक करते समय रोडवेज बस कटडों से भरे कैंटरसे टकरा गई। जिसमें लगभग दो दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। चालक व परिचालक को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।