डीसीआरयूएसटी में अब कक्षाएं व परीक्षाएं ऑनलाइन

कुलपति प्रो. राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय ने 30 अप्रैल तक सभी ऑफ लाइन चल रही कक्षाएं व परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। ऑन लाइन कक्षाओं और परीक्षाएं शड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी। इस दौरान हॉस्टल बंद कर दिए गए हैं।;

Update: 2021-04-19 07:31 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

कोरोना संक्रमण को देखते हुए दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST) मुरथल ने कक्षाएं व परीक्षाओं को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। अति आवश्यक होने पर ही विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा।

कुलपति प्रो. राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय ने 30 अप्रैल तक सभी ऑफ लाइन चल रही कक्षाएं व परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। ऑन लाइन कक्षाओं और परीक्षाएं शड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी। इस दौरान हॉस्टल बंद कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के आधार पर नियमित रुप से कार्य करेंगे, जिसका रोस्टर ब्रांच अघिकारी बनाकर नोटिफाई करेंगे, बाकि 50 प्रतिशत स्टाफ घर से कार्य करेंगे। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक व विभिन्न ब्रांचों के मुखिया अपना कार्यालय नियमित रूप से लगाएगें।

Tags:    

Similar News