हरियाणा के सभी छोटे- बड़े अस्पतालों में 30 जून तक करना होगा यह काम, विज ने दिए आदेश
मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम इस खतरनाक संक्रामक बीमारी कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल रहे हैं इसलिए हमें सभी पीएचसी, सीएचसी और अस्पतालों को साफ करना होगा और इस दौरान अपने-अपने संस्थान का रूप निखारना होगा।;
चंडीगढ़। संक्रमण और कोविड की दूसरी लहर की चुनौती को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्यभर के सभी छोटे बड़े अस्पतालों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं इसके बाद में सफाई को बनाए रखने के लिए भी आदेश दिए हैं। उन्होंने संक्रमण और ब्लेक फंगस जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए सफाई की पूरी व्यवस्था रखने का आदेश दिया है। खास बात यह है कि इसे मंगलवार से ही शुरु कर दिया गया है। नागरिक अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ सब-सेंटरों में ''स्वच्छता पखवाडे़'' की शुरूआत की है । यह ''स्वच्छता पखवाड़ा'' 15 जून से 30 जून तक चलेगा। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विज ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों से बातचीत की और आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
विज ने कहा कि आज हमने ''स्वच्छता पखवाडे़'' की शुरूआत की है लेकिन हमें इसे अपने जीवन में नित्य अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस खतरनाक संक्रामक बीमारी कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल रहे हैं इसलिए हमें सभी पीएचसी, सीएचसी और अस्पतालों को साफ करना होगा और इस दौरान अपने-अपने संस्थान का रूप निखारना होगा।
विज ने डाक्टरों, नर्सों व पैरामैडीकल स्टाफ को कोरोना योद्धा बताते हुए नमन किया और कहा कि इस सदी की सबसे मुश्किल घडी में इन योद्धाओं/टीम ने काफी मुश्किलें आने के बावजूद अपने कार्य को निरंतर जारी रखते हुए दिन-रात कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हरियाणा के किसी भी नागरिक अस्पताल में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और इन योद्धाओं ने स्थिति को संभालने में अपना भरपूर योगदान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से संक्रमित मरीज के पास जाते हुए लोग घबराते हैं तब भी इन योद्धाओं ने लोगों को ठीक करने, उपचार करने व उपचार से ठीक होने के बाद लोगों को उनके घर भेजने का साहसिक कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दिन में तीन-तीन बार पोचा लगे व सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का इस्तेमाल करते हुए कीटाणुशोधन का काम किया जाए। इसी प्रकार, टूटे-फूटे ढांचों को ठीक करने का काम हो तथा रंग-रोगन कर चीजों को दुरूस्त किया जाए। इसी प्रकार, विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों के खाली स्थानों पर पौधारोपण का कार्य भी होना चाहिए ताकि अस्पतालों का माहौल खुशनुमा बनें। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अस्पतालों में फूलों के पौधे लगाए जाएं ताकि मरीजों को अच्छा महसूस हो। इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोडा ने कहा कि ''स्वच्छता पखवाडे़'' के दौरान सभी स्वास्थ्य भवनों में अच्छी प्रकार से साफ-सफाई को किया जाए ताकि मरीजों को बेंहतर महसूस हो। इसके अलावा, स्वच्छता के संबंध में एक स्वास्थ्यवर्धक प्रतिस्पर्धात्मक माहौल भी तैयार किया जाए ताकि अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी में सफाई बरकरार रहें। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरक्षः अनुपालना की जाएगी।