मिठाईयों की दुकान पर नहीं मिली सफाई, सीएम फ्लाइंग ने फटकार लगा लिए सैंपल
त्योहारी सीजन में मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में नकली व मिलावटी मिठाइयों (Sweets) के बिकने की आशंका बढ़ जाती है। इसे देखते हुए सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से पिछले कुछ दिनों से बहादुरगढ़ इलाके में रेड की जा रही हैं।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। सीएम फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर से बहादुरगढ़ में दस्तक दी। फ्लाइंग टीम (Flying team) ने यहां खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मिठाई की दुकानों व फैक्ट्रियों से मिठाइयों, बिस्किट व चीज आदि के सेंपल लिए। साफ-सफाई न मिलने पर कई दुकानदारों को फटकार भी लगाई गई।
दरअसल, त्योहारी सीजन में मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में नकली व मिलावटी मिठाइयों के बिकने की आशंका बढ़ जाती है। इसे देखते हुए सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से पिछले कुछ दिनों से बहादुरगढ़ इलाके में रेड की जा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी एसआई जयभगवान की अगुवाई मंे सीएम फ्लाइंग टीम बहादुरगढ़ पहुंची।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी जोगेंद्र सिंह के साथ मिलकर फ्लाइंग टीम ने कई मिष्ठान भंडारों पर जांच की। कई दुकानों पर साफ-सफाई का अभाव मिला। इन संचालकों को कड़ी फटकार लगाई गई।
टीम ने अप्सरा स्वीट्स से बेसन बर्फी तो बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ले के सेंपल भरे। इसके बाद टीम एचएसआईआईडीसी पहंुची। वहां पोलका फूड कंपनी का जायजा लिया। इस दौरान इस फैक्ट्री से बेसन बादाम खटाई के सेंपल लिए गए। यहीं पर एक चीज फैक्ट्री में भी टीम ने दबिश दी। यहां से मोजरेला चीज व चिली गोडा के सेंपल लिए गए। टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।