लिंक भेजकर खाते से एक लाख की नकदी साफ कर दी, जानें कैसे

गांव घुड़कावास निवासी एक व्यक्ति के साथ भी साइबर ठगों ने लिंक भेजकर उसके खाते से एक लाख की नकदी साफ कर दी। सदर थाना पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2020-12-09 07:29 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

जिले में साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही। गांव घुड़कावास निवासी एक व्यक्ति के साथ भी साइबर ठगों ने लिंक भेजकर उसके खाते से एक लाख की नकदी साफ कर दी। सदर थाना पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव घुड़कावास निवासी युधिष्ठर राठी ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसके पास बीते दिन एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को श्याम सुंदर बताया और फिर सामान्य बात करने लगा। कॉल कटने के बाद आरोपित ने उसके मोबाइल पर कई लिंक भेजे। लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 99 हजार 990 रुपए की नकदी साफ हो गई। नकदी साफ होने का मैसेज आते ही उसने बैंक में संपर्क किया। उसके बाद ठगी का पता चला। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News