खाते में 25 हजार रुपये जमा करने के लिंक पर क्लिक किया, जानें फिर क्या हुआ

उपभोक्ता के खाते से एकदम 30 हजार रुपए कट गए। बाद में पीड़ित ने इस बारे में थाने में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।;

Update: 2021-01-08 05:31 GMT

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

गांव नौरंगाबाद के एक युवक को खाते में 25 हजार रुपए जमा करने के लिंक पर क्लिक करना महंगा पड़ गया। युवक ने 25 हजार रुपये के लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से एकदम 30 हजार रुपये कट गए। बाद में पीड़ित ने इस बारे में थाने में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार गांव नौरंगाबाद निवासी पवन कुमार के फोन पर एक युवक का फोन आया और कहा कि वह पहले गांव नौरंगाबाद स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी था। अब वह गुरुग्राम चला गया। उसने मंदिर में 25 हजार रुपये देने है। साथ ही आरोपित ने भरोसा जताने के लिए कहा कि उसका परिवार मंदिर में आता व जाता रहता है। उसको भरोसा हो गया।

आरोपित युवक ने उसके मोबाइल पर एक 25 हजार रुपये का लिंक भेजा और लिंक पर क्लीक करने को कहा। ताकि उसके खाते में 25 हजार रुपये आ जाए। उसने पुजारी समझ कर यकीन करते हुए लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 30 हजार रुपये कट गए। उसके बाद उसने उसी नम्बर पर कॉल की,लेकिन आरोपित ने फोन नहीं उठाया। पीड़ित ने इस बारे में थाने में शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News