किसानों के 'दिल्ली चलो' आह्वान को लेकर शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार
हिसार पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को किसान संगठनों के दिल्ली को कूच करने के आह्वान के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों व व्यवस्था का जायजा लिया और उन्होंने पंजाब सीमा पर लगते मलौट व बठिंडा नाकों का निरीक्षण किया।;
सिरसा : पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार बुधवार को 26 नवंबर को किसान संगठनों द्वारा 'दिल्ली चलो' आह्वान के मद्देनजर सिरसा जिले के पंजाब सीमा पर लगते मलौट व बठिंडा नाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डीएसपी कुलदीप सिंह व संजय बिश्रोई सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
हिसार पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को किसान संगठनों के दिल्ली को कूच करने के आह्वान के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों व व्यवस्था का जायजा लिया। इसी कड़ी उन्होंने पंजाब सीमा पर लगते मलौट व बठिंडा नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाकों पर पूरी सख्ती रखी जाए। थोड़ी सी ढिलाई भी व्यवस्था के भंग होने का कारण बन सकती है। इसलिए नाकों पर पूरी तत्परता के साथ तैनाती रहनी चाहिए।
आईजी ने नाकों के निरीक्षण उपरांत स्थानीय विश्राम ग्रह में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिला में की गई तैयारियों व प्रबंधों के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन आपसी तालमेल बनाकर रखे, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से तत्परता के साथ निपटा जा सके। कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक सभी तैयारियों को समय रहते पुख्ता कर लें।
उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था से कोई भी व्यक्ति खिलवाड़ नहीं कर सकता। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल से कार्य करें। किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लें, जो भी सूचना मिलती है पूरी गंभीरता से उस पर तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की साजिश रचने वालों पर पैनी नजर है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में अवरोध पैदा करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर धारा 144 लगा दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक जानकारी सांझा करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में न आएं। समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में अवरोध पैदा करने व हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार को जिला में किए गए सुरक्षा इंतजामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब बार्डर पर मलोट व बठिंडा सीमा पर दो नाके पर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी नाकों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ बैरिकेटिंग की गई है। कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी।