दाखिला शेड्यूल में बदलाव : त्यौहारी सीजन में कॉलेज स्टाफ की छुट्टियों पर छाए संकट के बादल
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में चल रही दाखिला प्रक्रिया के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद स्टाफ को छुट्टियों की चिंता हो रही है। नए शेड्यूल के अनुसार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पहली वरियता सूची 2 नवंबर को जारी की जाएगी।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
विभिन्न कॉलेज प्रबंधनों को इस समय त्यौहारी सीजन की छुट्टियों को लेकर चिंता सता रही है। क्योंकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में चल रही दाखिला प्रक्रिया के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद स्टाफ को छुट्टियों की चिंता हो रही है। नए शेड्यूल के अनुसार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पहली वरियता सूची 2 नवंबर को जारी की जाएगी। जबकि महाविद्यालयों में 31 अक्टूबर से त्योहारी अवकाश शुरू हो जाएंगे। ऐसे में या तो शेड्यूल मेें बदलाव करना पड़ेगा, अन्यथा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ का अवकाश रद्द किया जाएगा।
बता दें कि पहले महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले 17 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। जबकि 22 अक्टूबर को पहली वरियता सूची जारी की जानी थी। लेकिन 22 अक्टूबर को वरियता सूची जारी नहीं की गई। जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल दोबारा खोल दिया। इसके बाद बाद नया शेड्यूल जारी किया गया, जिसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बढ़ा दिया। 29 अक्टूबर तक प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया चलेगी। पहली मेरिट लिस्ट 2 नवंबर को जारी की जाएगी। जिससे विद्यार्थियों का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले का इंतजार लंबा होने के साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन में भी असमंजस बना हुआ है।
यह रहेगा आगामी शेड्यूल
दस्तावेजों की होगी जांच : 29 अक्तूबर तक
पहली मेरिट सूची जारी होगी : 02 नवंबर
फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर
फिजिकल ओपन काउंसिलिंग : 12 नवंबर
सीटें रिक्त रहने पर दोबारा खुलेगा पोर्टल : 13 नवंबर