चरखी दादरी : सीएम फ्लाइंग का लघु सचिवालय परिसर में छापा, दो क्लर्कों व एक दलाल को हिरासत लिया
यह कार्रवाई आरसी व लाइसेंस बनाने वाले दलालों के ठिकानों पर की गई। सैकड़ों की संख्या में आरसी, लाइसेंस व नंबर प्लेट जब्त किए।;
हरिभूिम न्यूज : चरखी दादरी
सीएम फ्लाइंग टीम (CM Flying Team) ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में छापा मारा। टीम ने आर व लाइसेंस बनवाने वाले दलालों (Brokers) के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने आरसी दो क्लर्कों व एक दलाल को हिरासत (Custody) में लिया। टीम ने आरसी, लाइसेंस व नंबर प्लेट जब्त की हैं। करीब पांच घंटे तक सीएम फ्लाइंग ने रिकार्ड खंगाला। हिरासत में लिए गए क्लर्क व दलाल से पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार को सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में दादरी लघु सचिवालय परिसर में छापा मारा। टीम ने परिसर में आरसी व लाइसेंस के नाम पर पैसे हड़पने वाले दलालों के ठिकानों पर दबिश दी। वहीं आरसी क्लर्क से रिकार्ड देखा गया तथा पूछताछ की। टीम ने दलाल से आरसी व लाइसेंस बरामद किए। रिकार्ड में कुछ खामियां मिलने पर जब्त किया गया। पूछताछ के लिए मोटर व्हीकल महिला क्लर्क, ड्राइविंग लाइसेंस क्लर्क व एक दलाल को हिरासत में लिया।
इंस्पेक्टर कर्मबीर ने बताया कि कुछ समय से दादरी में आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर मोटे रुपये हड़पने की सूचना मिल रही थी। दादरी में वाहनों की आरसी व लाइसेंस बनवाने वाले दलाल सक्रिय थे। दलाल लघु सचिवालय में लाइसेंस बनवाने आए लोगों से संपर्क करते थे। दलाल उनको गुहार करते तथा खुद मोटे रुपये लेकर लाइसेंस व आसी बनवाने के लिए बोलते थे। उन्होंने बताया कि वाहनों की आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस का रिकार्ड देखा जा रहा है। कुछ खामियां मिली हैं। फिलहाल दो क्लर्कों व दलाल को हिरासत में लिया गया है। रिकार्ड की गहनता से जांच होगी तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।