CM Flying Raid : छापेमारी में जमीन के इंतकाल, रजिस्ट्ररी संबंधित 195 मामले मिले लंबित
- सीएम फ्लाइंग ने बाढ़ड़ा तहसील कार्यालय में की छापेमारी
- तहसील व सरल केंद्र में टीम ने की रिकॉर्ड की जांच
;
Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा के तहसील कार्यालय पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड की। सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग की रेड कर तहसील कार्यलय व सरल केंद्र में रिकार्ड की जांच की तथा लंबित मिले मामलों की रिपोर्ट तैयार कर जवाब मांगा।
बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम रोहतक इकाई से उपनिरीक्षक अनूप सिंह व नरेंद्र कुमार और चरखी दादरी गुप्तचर विभाग से जयप्रकाश सांगवान व सत्येंद्र जाखड़ की अगुवाई में टीम ने तहसील कार्यालय पर रेड की। करीब तीन घंटे तक टीम ने तहसील कार्यालय व सरल केंद्र में पहुंचकर रिकार्ड की जांच की। वहीं इस दौरान टीम सदस्यों द्वारा सरल केंद्र आने वाले लोगों से परेशानियों से बारे में पूछा गया है। लेकिन इस दौरान कोई बड़ी परेशानी नहीं आई, लेकिन ये सामने आया कि सरल केंद्र में जमीन की जमाबंदी व दूसरे कायार्ें के लिए आने वाले लोगों को सरकारी फीस के बारे में जानकारी नहीं थी।
फीस की लिस्ट बाहर व उपर लगी मिली
टीम ने जांच में पाया कि तहसील में सरकारी कार्यों के लिए ली जाने वाली फीस की लिस्ट बाहर व उपर लगी हुई मिली, जिसे नीचे एवं अंदर लगाने के निर्देश दिए गए। छापेमारी के लिए नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान जमीन के इंतकाल, रजिस्ट्ररी आदि से संबंधित कुल 195 मामले लंबित मिले हैं, जिनमें से 102 मामले हैं ऐसे हैं, जो दस दिन से पहले प्रक्रिया के तहत पूरे हो नहीं सकते, जबकि 93 मामले लंबित को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - ईंट भट्ठे पर रेड : मजदूरी करते 8 बच्चे पकड़े, 3 लड़कियां भी शामिल