CM Flying Raid: ईंट भट्ठे पर मिला प्रतिबंधित कार्बन, तूड़ी के नीचे था छिपाया

केसरी ईंट भट्ठे पर सीएम फ्लाइंग व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने संयुक्त रूप से रेड की। सीएम फ्लाइंग की टीम ने ईंट भट्ठे पर प्रतिबंधित कार्बन के बोरे तुड़ी के नीचे भारी संख्या में दबे हुए मिले। मामले की जांच की जा रही है।;

Update: 2023-04-13 17:03 GMT

हरिभूमि न्यूज खरखौदा । खांडा-सिलाना मार्ग पर सेहरी गांव के पास केसरी ईंट भट्ठे पर वीरवार को सीएम फ्लाइंग ने रेड की। जिसका नेतृत्व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ प्रवीण कुमार व सीएम फ्लाइंग से सुनील कुमार ने किया। इस मौके पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने ईंट भट्ठे पर प्रतिबंधित कार्बन के बोरे तुड़ी के नीचे भारी संख्या में दबे हुए मिले। मामले की जांच की जा रही है।

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि कई ईंट भट्ठा संचालक तूड़ी की आड़ में सरकार द्वारा प्रतिबंधित कार्बन कोयले का प्रयोग कर रहे हैं, जिन्होंने ईंट भट्ठा पर ही कार्बन के बोरों को तुड़ी के नीचे छुपाया हुआ है। जो सरकार द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सीएम फ्लाइंग ने बड़ी संख्या में बोरों को तूड़ी के नीचे से निकाला। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ प्रवीण कुमार का कहना है कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों के मुताबिक संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर जितेंद्र कुमार, संजय सहित विभिन्न स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News