CM Flying Raid : अवैध अहाता का मारा छापा, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गुप्त सूचना के आधार बदरपुर से बल्लभगढ़ को जाने वाले बाईपास रोड पर अवैध अहाते पर रेड की। इस अवैध अहाते से प्रदेश सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।;
Faridabad : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गुप्त सूचना के आधार बदरपुर से बल्लभगढ़ को जाने वाले बाईपास रोड पर अवैध अहाते पर रेड की। इस अवैध अहाते से प्रदेश सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़दस्ते के सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह व राजेन्द्र कुमार सब इंस्पेक्टर ने धीरेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस थाना सराय ख्वाजा के साथ बदरपुर बॉर्डर यूनिवर्सल अस्पताल के पीछे बाईपास रोड पर शराब अंग्रेजी व देसी ठेका के साथ चल रहे अहाता को चेक किया। यह ठेका मैसर्स विक्रम द्वारा जोन नंबर एक शराब ठेका अंग्रेजी व देशी के साथ शराब लाइसेंसी लिया हुआ है। इस अवैध अहाता पर त्रिलोक सिंह निवासी गांव दूंगा थाना किंतवाली जिला चंपावत उत्तराखंड जो इस शराब के ठेका पर सेल्समैन का भी काम करता है। आम लोगों को शराब पीने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराता हुआ मिला।
इसके अतिरिक्त इस अहाता पर पंकज निवासी गांव जीरोमिल थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी भूपानी भी इस अवैध अहाता पर पान, बीड़ी, सिगरेट, आईस क्यूब, पानी की बोतल, नमकीन आदि बेचता हुआ पाया। इन दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ पर बताया कि यह अवैध अहाता शराब ठेका मालिक विक्रम द्वारा चलाया जा रहा है। इस पर आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह द्वारा शराब लाइसेंस विक्रम जोन न. एक, बदरपुर बॉर्डर के खिलाफ आबकारी नीति 2023-24 के नियम 1.4 की उल्लंघना किए जाने बारे ब्रीच ऑफ एक्साइज पॉलिसी के तहत कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़ें - Anti Corruption Bureau का एक्शन : पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा