बहादुरगढ़ में सीएम फ्लाइंग की रेड, अवैध शराब पकड़ी

टीम को सूचना थी कि ईस्सरहेड़ी में कैर रोड के एक प्लॉट में अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है। इसी के तहत एसआई जयभगवान की अगुवाई में टीम ने रेड की।;

Update: 2021-02-18 11:33 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए सीएम विंडो भी लगातार छापमार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार की रात सीएम फ्लाइंग की एक टीम ने गांव ईस्सरहेड़ी के एक मकान में रेड की। इस मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, टीम को सूचना थी कि ईस्सरहेड़ी में कैर रोड के एक प्लॉट में अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है। इसी के तहत एसआई जयभगवान की अगुवाई वाली टीम ने रेड की। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर संदीप नाम का एक शख्स पाया गया। जिसे टीम ने पकड़ लिया। काफी मात्रा में शराब भी थी। जांच के दौरान देसी शराब के पव्वो की 71 पेटियां व आठ थैलियां बरामद हुई। वहीं विभिन्न कंपनियाें की 1170 शराब की बोतलें पाई गईं। इस संबंध में सचिन नाम के एक युवक का भी नाम सामने आया है। सदर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। टीम में एसआई सतपाल, रामनिवास, जगत सिंह, एएसआई सहदेव आदि भी शामिल थे। जबकि कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक यातेंद्र यादव को भी मौके पर बुलाया गया था।


Tags:    

Similar News