नारनौल में CM फ्लाइंग का छापा : नगर परिषद में ईओ व एक्सईएन सहित 19 अधिकारी और कर्मचारी मिले गैरहाजिर

वहीं मापतौल विभाग के दफ्तर में तो ताला ही लगा मिला। समाचार लिखे जाने तक सीएम फ्लाइंग की कागजी कार्रवाई जारी थी।;

Update: 2022-12-07 05:55 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

मुख्यमंत्री उडऩदस्ता टीम ने बुधवार सुबह नौ बजे बाद नारनौल नगर परिषद कार्यालय और मापतौल विभाग के दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान नगर परिषद में ईओ, एक्सईएन व बीआई सहित 19 अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर मिले। वहीं मापतौल विभाग के दफ्तर में तो ताला ही लगा मिला। समाचार लिखे जाने तक सीएम फ्लाइंग की कागजी कार्रवाई जारी थी।

जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग इंचार्ज इंस्पेक्टर सुबेसिंह की अगुवाई में एसआई कर्मपाल, एएसआई सतेंद्र, एचसी सुनील व अजय की संयुक्त टीम नगर परिषद कार्यालय मेंं सुबह नौ बजे बाद पहुंची। यहां एक-एक कमरों में जाकर टीम सदस्य ने जायजा लिया। इस दौरान 38 अधिकारी/कर्मचारियों में 19 गैर हाजिर मिले। इनमें ईओ सुमनलता, एक्सईएन अंकित वशिष्ठ व बीआई मुख्य अधिकारी भी शामिल हैं। यहां काफी इंतजार के बाद सीएम फ्लाइंग टीम मोहल्ला पुरानी सराय में मकान नंबर 238 में पहुंची।

इस बिल्डिंग में मापतौल विभाग का दफ्तर है। यहां सीएम फ्लाइंग को ताला ही लगा मिला। सीएम फ्लाइंग टीम सदस्यों ने इस कार्यालय से जुड़े इंस्पेक्टर नरेश कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया तो उनका कहना था कि उनकी बदली हो गई है यहां पर दीपक हुड्डा के पास चार्ज है। सीएम फ्लाइंग ने जब अधिकारी दीपक हुड्डा से संपर्क साधा तो उनका जवाब था कि वह छुट्टी पर है। दफ्तर के अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछने पर संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला। बताया जा रहा है कि यहां दो कर्मचारी और नियुक्त हैं जो तय समय पर दफ्तर में पहुंचे ही नहीं थे। सीएम फ्लाइंग टीम उनके आने का इंतजार कर रही थी।

Tags:    

Similar News