सीएम फ्लाइंग ने शोरूम में मारा छापा, मिले 10 बोरों में 65 किलो पटाखे
सीएम फ्लाइंग ने गोशाला रोड स्थित शोरूम में शाम को लगभग चार बजे छापेमारी (Raid) की, जिसमें उन्होंने 10 बोरों में लगभग 60 से 65 किलों पटाखें मिले। जिनकी बाजार में 80 से 85 हजार की कीमत बताई गई है;
हरिभूमि न्यूज महेंद्रगढ़। गोशाला रोड स्थित शोरूम में सीएम फ्लाइंग (CM Flying) ने शुक्रवार को छापेमारी की, जिसमें 10 बोरों में लगभग 60 से 65 किलो पटाखें मिले। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटाखों को कब्जे में ले लिया। इसकी एक शिकायत उन्होंने पुलिस में भी दी।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग ने गोशाला रोड स्थित शोरूम में शाम को लगभग चार बजे छापेमारी की, जिसमें उन्होंने 10 बोरों में लगभग 60 से 65 किलों पटाखें मिले। जिनकी बाजार में 80 से 85 हजार की कीमत बताई गई है, जिसमें बम, फूलझड़ी, अनार, रोकेट, चक्करी व अन्य विस्फोटक पटाखें मिले। सीएम फ्लाइंग टीम में सब इंस्पेक्टर लोकराम, सब इंस्पेक्टर सत्यबीर, एचसी सुनील कुमार, एचसी अजय कुमार थे।