CM Flying Raid : तहसील कार्यालय में मारा छापेमारी, खंगाला रिकॉर्ड

  • 1211 इंतकाल पेंडिंग व 860 इंतकाल ऑनलाइन नहीं मिले
  • तहसील में 61 रजिस्ट्रियों पर नहीं हुए अधिकारियों के हस्ताक्षर
;

Update: 2023-10-25 13:23 GMT

Charkhi Dadri : दादरी तहसील कार्यालय पर बुधवार को सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदी में छापा मारा। टीम ने कार्यालय के दस्तावेजों को खंगाला। इस दौरान 1211 इंजकाल पेंडिंग व 860 इंतकाल आनलाइन नहीं मिले तथा 61 रजिस्ट्रियों पर अधिकारियों के हस्ताक्षर होने बाकी मिले। सीएम फ्लाइंग की टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेज दी। 

सीएम फ्लाइंग उपनिरीक्षक कर्मबीर व गुप्तचर विभाग की टीम ने तहसील कार्यालय में सुबह जैसे ही छापा मारा तो कर्मचारियों में हडकंप मच गया। टीम ने सबसे पहले कार्यालय के रिकार्ड को खंगाला। निरीक्षण में तहसील कार्यालय में खामियां मिली। इस दौरान कार्यालय में 1211 इंतकाल पेंडिंग मिले तथा 860 इंतकाल ऑनलाइन नहीं हुए थे तथा 61 रजिस्ट्रियों पर अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं हुए थे। कानूनगो के पास पैमाइश के लिए 6 दरखास्त बकाया मिली तथा नायब तहसीलदार के पास 572 तकसीम, 52 गिरदावरी, 3 चौकीदार व 13 इसरा के केस सहित 640 केस लंबित हैं। तहसीलदार के पास 451 तकसीम, 36 गिरदावरी, 7 चौकीदार व 18 इसरा के केस सहित 512 केस लंबित हैं। इसके अलावा 31 मई से 25 अक्टूबर तक की सीएम विंडो पर मिली 14 शिकायतें बकाया है। इसमें से ज्यादात्तर शिकायतें फसल मुआवजे से संबंधित हैं। नायब तहसीलदार ने बताया कि पेंडिंग कार्य एक सप्ताह के दौरान का बकाया हैं, जिसका समाधान जल्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : पहलवान रजत ने जीता गंगादास भारत केसरी खिताब

Tags:    

Similar News