अवैध अहाते पर CM फ्लाइंग का छापा : 100 से ज्यादा युवक-युवतियां छलका रहे थे जाम, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार

सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के गुरुग्राम प्रभारी डीएसपी इंद्रजीत यादव को सूचना मिली थी कि सेक्टर-29 में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास टीएफआर विला में और सरस्वती कुंज एरिया के जीआर-8 कैफे में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है।;

Update: 2022-07-30 15:57 GMT

गुरुग्राम। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर-29 व सेक्टर-53 इलाके में अवैध रूप से संचालित अहाते का भंडाफोड़ करते हुए मैनेजर सहित पांच को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों अहातों से भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गई।

सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के गुरुग्राम प्रभारी डीएसपी इंद्रजीत यादव को सूचना मिली थी कि सेक्टर-29 में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास टीएफआर विला में और सरस्वती कुंज एरिया के जीआर-8 कैफे में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। जब सीएम फ्लाइंग की टीम, एक्साइज विभाग की टीम के साथ यहां पहुंची तो पाया कि 100 से ज्यादा युवक व युवतियां यहां बैठकर जाम छलका रहे हैं। तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जा रहा है। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर म्यूजिक बंद कराया। टीम ने इनसे शराब परोसने का लाइसेंस मांगा तो यह कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके।

इस पर टीम ने टीआरएफ विला के मालिक सिद्धार्थ, शिवा, गौरव समेत मैनेजर रवि कुमार झा को काबू किया। वहीं, जी आर-8 कैफे के मालिक अजीत शर्मा को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हें जांच में शामिल किया गया है। डीएसपी इंद्रजीत यादव का कहना है कि टीएफआर विला के कई संचालक हैं। मामले में कई अन्य की गिरफ्तारी शेष है। अवैध अहातों की वजह से सरकार के राजस्व को नुकसान होता है। छानबीन के दौरान यह भी पता किया जाएगा कि आखिर किसके संरक्षण में अवैध रूप से अहाते चलाए जा रहे थे।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग की यह कोई पहली रेड नहीं है जब शहर में हो रही अवैध गतिविधयां रोकी गई हों। इससे पहले भी शहर में अवैध गतिविधयों पर सीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई की है। हैरत की बात यह है कि संबंधित विभाग के अधिकारी शहर में हर वक्त पैनी नजर रखने का दावा करते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की नजर इन अवैध गतिविधियों पर नहीं पड़ती है।

Tags:    

Similar News