सोनीपत नगर निगम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, यह रिकॉर्ड लिया कब्जे में

टीम ने निगम कमिशनर से मुलाकात करनी चाही, लेकिन कमिशनर नहीं मिले। जिसके बाद टीम ने जब्त किए गए रिकॉर्ड से संबंधित जवाब मांगा है। लगभग 1 घंटे तक टीम नगर निगम में रही।;

Update: 2022-02-15 15:06 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

नगर निगम में सिटीजन चार्टर के तहत काम ना करते हुए लेटलतीफी कर जानबूझ कर लोगों को परेशान करने की शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने नगर निगम कार्यालय में छापा मार दिया। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने सिटीजन चार्टर के तहत आने वाले कामों से संबंधित रिकॉर्ड को जब्त कर लिया। इस दौरान टीम ने निगम कमिशनर से मुलाकात करनी चाही, लेकिन कमिशनर नहीं मिले। जिसके बाद टीम ने जब्त किए गए रिकॉर्ड से संबंधित जवाब मांगा है। लगभग 1 घंटे तक टीम नगर निगम में रही।

सीएम फ्लाइंग का छापा पड़ने की सूचना मिलते ही निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया था। निगम के विभिन्न विभागों में कर्मचारी चौकन्ने हो गए। हालांकि जिन विभागों में फ्लाइंग गई वहां से दस्तावेजों की ही जांच की गई। इस दौरान टीम ने कर्मचारी-अधिकारियों की हाजिरी या अन्य किसी मुद्दे के संदर्भ में कोई जांच नहीं की। हालांकि देर शाम तक ये ही अफवाह उड़ती रही कि निगम में फैले भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में जांच के लिये टीम मौके पर पहुंची थी। जबकि इस संदर्भ में टीम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया वे सिर्फ सिटीजन चार्टर मामले में जांच के लिये आए थे। बता दें कि सीएम फ्लाइंग की टीम डीएसपी संदीप मलिक के निर्देशों पर मंगलवार को लगभग 12 बजे नगर निगम कार्यालय पहुंची थी। टीम ने सिटीजन चार्टर के तहत नो ड्यूज सर्टिफिकेट, प्रोपर्टी टैक्स, बिल्डिंग प्लान आदि में अधिक समय से पेंडिंग फाइलों के बारे में पूछताछ की गई। इसके साथ ही इन से संबंधित रिकॉर्ड को कब्जे में लिया गया।

नहीं मिले कमिशनर, जल्द जवाब मांगा

नगर निगम में लगभग 12 बजे पहुंची टीम, एक घंटे तक निगम में कार्रवाई में मशगूल रही। इस दौरान टीम कमिशनर कार्यालय भी गई, लेकिन मौके पर कमिशनर नहीं मिले। जिसके बाद टीम ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की। इससे पहले टीम ने निगम के विभिन्न विभागों में दस्तावेजों को खंगाला। बताया गया है कि जो रिकॉर्ड टीम ने कब्जे में लिया है, उन से संबंधित शिकायतें पहले ही सीएम फ्लाइंग को मिल रही थी, इसी वजह से छापा मारा गया।

Tags:    

Similar News