Hansi में एक साथ चार अस्पतालों पर सीएम फ्लाइंग का छापा

सीएम फ्लाइंग ने अस्पतालों से डॉक्टरों की डिग्री व अस्पताल की मान्यता संबंधी दस्तावेज, दवाइयां तथा आपरेशन में काम आने वाले उपकरण अपने कब्जे में लिए हैं।;

Update: 2020-09-30 14:52 GMT

हरिभूमि न्यूज :  हांसी

सीएम फ्लाइंग ने बुधवार दोपहर को एक साथ शहर के चार अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि शहर में कई अस्पताल बिना डिग्री अथवा बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। सीएम फ्लाइंग ने इन अस्पतालों में छापेमारी की तो वे हैरान रह गए। कुछ अस्पतालों में तो ऑप्रेशन करने के उपकरण मिले हैं।

सीएम फ्लाइंग ने अस्पतालों से डॉक्टरों की डिग्री व अस्पताल की मान्यता संबंधी दस्तावेज, दवाइयां तथा ऑप्रेशन में काम आने वाले उपकरण अपने कब्जे में लिए हैं। बुधवार दोपहर को सीएम फ्लाइंग की चार टीमों ने शहर के अलग-अगल स्थानों पर छापेमारी शुरू की। एक टीम गोसाइं गेट के पास स्थित एक अस्पताल, दूसरी टीम चौपटा बाजार एरिया में, तीसरी टीम मॉडल टाउन में और चौथी टीम श्री काली देवी मंदिर के पास के अस्पताल में पहुंची। सीएम फ्लाइंग की सूचना पर इन अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन अस्पतालों में हर एंगल से जांच की है।

फिलहाल सीएम फ्लाइंग ने अस्पतालों से दस्तावेज, दवाइयां व कैंची और अन्य चीरा लगाने के उपकरण अपने कब्जे में लिए हैं। टीम में शामिल डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास सीएम फ्लाइंग की ओर से जानकारी आई थी कि हांसी के कई प्राइवेट अस्पताल में डाक्टर बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के प्रेक्टिस कर रहे हैं। सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने चार टीमों का गठन कर छापेमारी की है।


Tags:    

Similar News