CM Flying Team ने हांंसी में गैस रिपेयरिंग सेंटर पर दी दबिश, 17 घरेलू सिलेंडर बरामद
वर्कशॉप में अनाधिकृत रूप से गैस सिलेंडर रखने के आरोप में वर्कशॉप के मालिक चिराग को भी गिरफ्तार कर लिया है।;
Hansi News : सीएम फ्लांइग की टीम ने बुधवार सुबह माडल टाउन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाला जी गैस रिपेयर सेंटर पर छापामारी कर दुकान के अंदर से घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग व स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही। सीएम फ्लांइग की टीम ने छापामारी के दौरान वर्कशॉप के अंदर से 17 घरेलू सिलेंडर व गाड़ियों में गैस भरने वाली एक मशीन जब्त की। सीएम फ्लांइग टीम द्वारा जब्त किए गैस सिलेंडर भारत गैस के बताए जा रहे हैं। वर्कशॉप में अनाधिकृत रूप से गैस सिलेंडर रखने के आरोप में वर्कशॉप के मालिक चिराग को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए हिसार सीएम फ्लांइग टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सीएम फ्लांइग टीम को पिछले कई दिनों से बाला जी गैस रिपेयर सेंटर में अवैध रूप से गाड़ियों में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरने की सूचनाएं मिल रही थी और उन्हीं सूचनाओं के आधार पर बुधवार सुबह खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर बाला जी गैस रिपेयर सेंटर पर दबिश दी तो उन्हें मौके से घरेलू गैस के 10 भरे व 7 खाली सिलेंडर बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि जब बाला जी गैस रिपेयर सेंटर संचालक चिराग से वर्कशॉप में गैस सिलेंडर रखने के लिए प्रमीशन लेटर या अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वह मौके पर टीम के समक्ष कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके चलते पुलिस ने 17 गैस सिलेंडर व गाड़ियों में गैस भरने वाली मशीन कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस अवसर पर हिसार सीएम फ्लांइग टीम के एएसआई राकेश कुमार खाद्य आपूर्ति विभाग निरीक्षक अनुराग, इंस्पेक्टर प्रदीप सैनी व उप निरीक्षक शैलेश कुमार रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- 8500 निजी स्कूलों में सिर्फ 25 ने किए मान्यता रिव्यू के आवेदन, आरटीआई में खुलासा