CM खट्टर का चौकीदारों को ' मनोहर ' तोहफा : चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर किया 11000, सेवानिवृति पर मिलेंगे 2 लाख
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा देते हुए 11000 रुपए मानदेय देने की घोषणा की। साथ ही चार हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी।;
Haryana : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा देते हुए 11000 रुपए मानदेय देने की घोषणा की। साथ ही चार हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी। इसके अलावा चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैटरी के लिए सालाना दिए जाएंगे और सेवानिवृति पर एक मुश्त दो लाख रुपए दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है और सभी सफाई कर्मचारी एवं अन्य वर्करों का मानदेय हर माह समय पर मिलना सुनिश्चित किया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वतः ही नवीनतम आंकड़े मिल रहे है। पीपीपी से बीपीएल राशन कार्ड बनाने, वृद्धावस्था पेंशन, आयुषमान भारत योजना के कार्ड बनाने जैसे कार्य भी किया जा रहा है। इस योजना का ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है और नागरिकों में खुशी का माहौल है।
मृत्यु पंजीकरण की राशि मिलेगी 400
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार गांव की ईकाई में अहम कड़ी होता है। चौकीदार से जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के अलावा अब शादी पंजीकरण कार्य में भी पूर्ण सहयोग लिया जाता है। मृत्यु पंजीकरण की राशि 300 रुपए की बजाय 400 रुपए हर माह मिलेगी। चौकीदारों के मानदेय के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए चौकीदार ग्राम सचिवालय एवं पंचायत घर में ऑनलाईन बटन दबाकर अपनी हाजिरी सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें मानदेय हर माह समय पर मिल सके।
ग्रामीण चौकीदारों को आकस्मिक मृत्यु पर मिलेंगे 5 लाख
उन्होंने कहा कि चौकीदारों को बढ़ा हुआ मानदेय अक्टूबर 2023 से लागू होगा और नवम्बर माह के मानदेय में मिलेगा। चौकीदार संगठनों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण चौकीदारों के लिए कई घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। राज्य में 18 से 45 वर्ष की आयु में किसी भी बीपीएल परिवार के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो सरकार की ओर से उसे 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता निशुल्क प्रदान की जा रही है। 45 से 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों को अचानक मृत्यु पर 3 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। ग्रामीण चौकीदारों को भी आकस्मिक मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की राशि का लाभ दिया जाएगा।
सेवानिवृति पर मिलेगा एकमुश्त 2 लाख रुपए का लाभ
उन्होंने कहा कि 1.80 लाख रुपए की आय वाले परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 लाख रुपए तक की आमदनी वाले परिवारों से 125 रुपए की राशि हर माह लेकर 5 लाख रुपए तक का दयालु योजना में स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीण चौकीदारों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तर्ज पर सेवानिवृति के दौरान एकमुश्त 2 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा। चौकीदारों को ईपीएफ योजना के तहत 12 प्रतिशत स्वयं वहन करना होता है और 12 प्रतिशत हिस्सा सरकार की ओर से जमा करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Kurukshetra : रक्षाबंधन पर्व पर घर में छाया मातम, सड़क हादसे में युवक की मौत