CM Manohar Lal की घोषणा : गुरुग्राम में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मियों को मिलेंगे एक करोड़ के उपकरण

  • गुरुग्राम प्रदेश का पहला शहर जहां से औचक निरीक्षण की शुरुआत, एक महीने बाद दोबारा करेंगे व्यवस्थाओं का निरीक्षण
  • 88 नगरीय इलाकों में मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल के सदस्य करेंगे स्वच्छता का औचक निरीक्षण
;

Update: 2023-12-21 14:46 GMT

Gurugram : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए स्वच्छता व नागरिकों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने गांव कन्हई, ओल्ड दिल्ली रोड पर सिरहौल मोड़, कार्टरपुरी रोड, रेजांगला चौक, सेक्टर-23 व सदर बाजार में कमला नेहरू पार्क के समीप डंपिंग प्वाइंट आदि स्थानों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता संबंधी उपकरणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के लिए सीएसआर फंड से एक करोड़ रुपए के संसाधन खरीदने की घोषणा की। इस राशि से 200 हाथ रिक्शा, 150 रिक्शा व 10 टिपर खरीदे जाएंगे ताकि गुरुग्राम शहर में स्वच्छता के इंतजाम बेहतर हो सकें। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को सफाई कर्मियों को बोनस दिलवाने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 30 नवंबर को प्रदेश के सभी नगरीय इलाकों को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के तहत प्रदेश के 88 नगरीय इलाकों में 10 दिसंबर तक स्वच्छता संबंधी कार्य प्रगति पर रहे। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की स्वयं दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की थी और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे स्वयं व उनके मंत्रीमंडल के सदस्य सभी स्थानों पर जाकर औचक निरीक्षण करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने वीरवार को गुरुग्राम शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वे एक महीने बाद दोबारा से गुरुग्राम का औचक निरीक्षण करेंगे। 

यह भी पढ़ें -International Gita Festival : ब्रह्मसरोवर के पवित्र घाट बने कला व संस्कृति के अद्भुत संगम स्थल

Tags:    

Similar News