वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा होने पर Cm Manohar Lal Khattar का बड़ा बयान, पढ़ें

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठा से आज भारत ने विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। इस महाअभियान की वर्षगाँठ पर सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएँ।;

Update: 2022-01-16 08:01 GMT

Haryana :  आज देश में कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Cm Manohar Lal Khattar) ने कहा कि मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठा से आज भारत ने विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। इस महाअभियान की वर्षगाँठ पर सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएँ।

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के सम्पन्न देशों के साथ कदमताल करते हुए भारत ने टीकाकरण शुरू करने के 10 महीने से भी कम समय में 100 करोड़ वैक्सीनेशन के शिखर को हासिल कर लिया था। अभी देशभर में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व फ्रंटलाईन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जा रही है। अब तक 42 लाख से अधिक बुजुर्गों को यह डोज़ लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 15-18 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के इस महाअभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्यकर्मी, वैज्ञानिक व सभी देशवासी बधाई के पात्र हैं।

Tags:    

Similar News