Cm Manohar Lal Khattar बोले- केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार

आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें। आन्दोलन इसका जरिया नहीं है- इसका हल बातचीत से ही निकलेगा।;

Update: 2020-11-27 08:35 GMT

 केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा केंद्र सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें। आन्दोलन इसका जरिया नहीं है- इसका हल बातचीत से ही निकलेगा। 

बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किए गए थे। पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने  के दिल्ली कूच करने वाले किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह बेरिकेटिंग की गई थी। पंजाब के साथ लगती सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया था वहीं धारा 144 लागू थी। प्रशासन का यह सारा ताम-झाम किसानों के आक्रोश के आगे कम पड़ गया। पंजाब से आए किसान पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए दिल्ली की ओर रवाना हो गए।

Tags:    

Similar News