खट्टर बोले- हर बात पर सियासत करते हैं केजरीवाल, पराली को लेकर भिड़े हरियाणा व दिल्ली के CM
सीएम हरियाणा मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पराली नहीं जलाई जा रही, केजरीवाल सियासी बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं।;
चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि उन्हें हर बात पर सियासत करनी है, भले ही वह कोई भी मुद्दा हो। कोविड संक्रमण, बिजली और पानी सभी मुद्दों पर केजरीवाल कोरी सियासत करने का काम करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया कि हरियाणा सरकार दिल्ली की तर्ज पर किसानों की मदद करे। खेतों में घोल का छिड़काव फ्री किया जाए, फिर पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह की बात पर केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए सीएम हरियाणा मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पराली नहीं जलाई जा रही और पराली खरीदने के लिए हरियाणा सरकार ने उपयुक्त कदम उठाए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि पराली जलाने की बात नहीं बल्कि केजरीवाल सियासी बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं।
सुचारू रूप से हाे रही धान खरीद
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि हरियाणा में धान की खरीद तीन अक्टूबर से ही सुचारू रूप से हो रही है। धान खरीद को लेकर किसान पूरी तरह से संतुष्ट हैं। सरकार के कार्य में सिर्फ विरोध करने की विपक्ष की नीति जब तक नहीं घुसती तब तक किसी को कोई परेशानी नहीं होती।