Agnipath Scheme : रेवाड़ी में खुलने लगे कोचिंग सेंटर, तो डीसी ने लगवा दिए ताले

सुरक्षा के दृष्टिगत जिला रेवाड़ी में चल रहे सभी जिम, एकेडमी व कोचिंग सेंटर को बंद रखने के आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।;

Update: 2022-06-21 11:43 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ 16 जून को युवाओं को सड़क जाम करने के लिए प्रेरित करने वाले कोचिंग सेंटर संचालकों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। 4 दिन तक कोचिंग सेंटर संचालकों ने अपने सेंटर बंद रखे थे। पांचवें दिन कोचिंग सेंटर खुलने लगे तो डीसी ने अगले आदेश तक इन्हें बंद करा दिया है।

जिलाधीश ने जारी आदेश में बताया कि विदित है कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए जारी की गई अग्निपथ योजना के विरोध स्वरूप छात्र संगठनों व राजनीतिक दलों के युवा संगठनों द्वारा जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने का अंदेशा है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत जिला रेवाड़ी में चल रहे सभी जिम, एकेडमी व कोचिंग सेंटर को बंद रखने के आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


जाम लगाने व तोड़फोड़ की घटना के बाद सिटी पुलिस ने करीब साढ़े 3 सौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिल चुकी थी कि जाम लगवाने के लिए युवाओं को भड़काने में कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों का हाथ था। इसके बाद कार्रवाई के डर से कोचिंग सेंटर संचालकों ने चार दिन से सेंटर नहीं खोले। मंगलवार को जब कुछ संचालकों ने कोचिंग सेंटर खोलने शुरू किए, तो डीसी ने इन्हें बंद करने के आदेश दे दिए।

Tags:    

Similar News