College Admission : 16 अगस्त से खुलेगा काॅलेज में दाखिले का पोर्टल, जानिये पूरी प्रक्रिया
Misson Admission : कक्षाएं कब से शुरू की जाएंगे इसके बारे में अभी उच्चर शिक्षा विभाग द्वारा अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।;
हरिभूमि न्यूज:रोहतक
उच्चतर शिक्षा विभाग ने यूजी के विद्यार्थियों के लिए दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। 16 अगस्त से पोर्टल खुलेगा और 26 अगस्त तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। वहीं 18 से दस्तावेजों की जांच ऑनलाइन ही की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट 2 सितंबर को जारी होगी। इसके बाद जिन विद्यार्थियों का दाखिला पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर हो जाएगा वे 6 सितंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे। हालांकि कक्षाएं कबसे लगेंगी इस बारे में अभी उच्चर शिक्षा विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है।
दूसरी मेरिट लिस्ट 8 को होगी जारी
डीजीएचई द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट 8 सितंबर को जारी करने की अधिसूचना जारी की है। इसके बाद 8 से 11 सितंबर तक वे विद्यार्थी फीस जमा करवाएंगे जिनका दाखिला दूसरी मेरिट सूची के आधार पर कॉलेज में हो जाएगा। वहीं जिन छात्रों का नंबर दूसरी मेरिट लिस्ट में भी नहीं आएगा उन्हें ओपन काउंसलिंग का इंतजार करना होगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर ओपन काउंसलिंग के लिए पोर्टल दोबारा से 13 सितंबर को खुलेगा। जिन महाविद्यालयों में सीटें वैकेंट रह जाएंगी वे मेल के जरिए डीजीएचई को सूचित करेंगे, जिसके बाद दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा।