College Admission : पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थियों के पास फीस जमा कराने का आज अंतिम दिन

विद्यार्थी हर हाल में 20 सितंबर तक फीस अवश्य जमा करवा दें अन्यथा वे दाखिले से वंचित रह सकते हैं। बची सीटों के लिए कालेजों में 22 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।;

Update: 2021-09-19 23:30 GMT

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद पीजी कॉलेजों में जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक फीस जमा नहीं करवाई है, उनके पास फीस जमा कर दाखिला कंफर्म करने के लिए आज यानि सोमवार को दिन बचा है। इसलिए विद्यार्थी आज ही फीस जमा करवाकर कॉलेज में उसकी रसीद देकर दाखिला कंफर्म कर ले अंयथा वे दाखिले से वंचित रह सकते हैं।

बता दें कि पहले फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर थी, लेकिन हरियाणा पुलिस महिला पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते इसे दो दिन बढ़ाकर 18 से 20 सितंबर तक दिया था। ऐसे में अभी तक फीस जमा नहीं कराने वाले विद्यार्थियों के पास केवल आज दिन ही बचा है। विद्यार्थी हर हाल में 20 सितंबर तक फीस अवश्य जमा करवा दें अन्यथा वे दाखिले से वंचित रह सकते हैं।  बची सीटों के लिए 22 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

कॉलेज में फीस की रसीद अवश्य जमा करवाएं

काफी विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा कराने के बाद उसकी रसीद कॉलेज में जमा नहीं करवा रहे हैं। ऐसे विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन फीस जमा कराने के बाद उसकी रसीद कॉलेज में अवश्य जमा करवाएं। इसके अलावा रसीद जमा कराने के साथ ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किए गए दस्तावेजों की हार्ड कॉपी भी कमेटी से वेरिफाई करवाकर कॉलेज में जमा करवाए, तभी उनका यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन हो पाएगा।

Tags:    

Similar News