राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर ट्राले व पुलिस वाहन में टक्कर, एक पुलिसकर्मी की मौत, दो घायल
दादरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग152-डी पर सोमवार सुबह पुलिस वाहन व ट्राले की टक्कर हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को दादरी के सामान्य अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।;
चरखी दादरी: दादरी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग152-डी पर सोमवार सुबह पुलिस वाहन व ट्राले की टक्कर हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को दादरी के सामान्य अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
महेंद्रगढ़ जिले की कनीना पुलिस के जवान हरीश, अमित , संदीप, दोषी रोहित व हरजीत को कोर्ट में पेश करने जा रहे थे। जब वे दादरी के समीप पहुंचे, तो उनकी बोलेरो गाड़ी आगे चल रहे एक ट्राले से टकरा गई। गाड़ी सवार सिपाही संदीप की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धुंध के कारण हादसा हुआ है। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। झोझू कलां थाने की पुलिस ने हादसे की जाँच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कनीना पुलिस की टीम महेंद्रगढ़ में बैंक चोरी के मामले में महेंद्रगढ़ के श्याणा निवासी हरजीत और रोहित को निशानदेही के लिए लुधियाना लेकर जा रही थी। पुलिस टीम की गाड़ी जब राष्ट्रीय राजमार्ग152-डी पर पहुंची, तो वहां सड़क पर खड़े एक ट्राले से टकरा गई।
हादसे में हेड कांस्टेबल अमित की मौत हो गई और एएसआई हरिश, सिपाही अमित व राजेश सहित दोनों मुलाजिम घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही नारनौल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण अपनी टीम के साथ नागरिक अस्पताल पहुंचे।