बुजुर्ग दंपति की सराहनीय पहल, आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दान की पेंशन

बुजुर्ग दंपति ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि वे अपनी पहली पेंशन किसी नेक कार्य में अपनी स्वेच्छा से लगा रहे हैं।;

Update: 2022-07-25 11:56 GMT

सिरसा : गांव गोरीवाला के उपतहसील रोड पर स्थित पार्क में एक बुजुर्ग दंपति ने सराहनीय पहल करते हुए अपनी पहली बुढापा पेंशन आर्मी को तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दान की।

जानकारी के अनुसार गोरीवाला निवासी मंगल सिंह नायक व उनकी पत्नी ने पहली बुढापा पेंशन मिलने की खुशी में पिछले लंबे समय से गांव में चल रही फौजी दीपचंद एकेडमी में आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं को दूध-केले व अन्य सामान वितरित किए। बुजुर्ग दंपति ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि वे अपनी पहली पेंशन किसी नेक कार्य में अपनी स्वेच्छा से लगा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं के लिए शुरू की गई अग्निवीर योजना के तहत नौकरी प्राप्त करने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गोरीवाला स्थित एक एकेडमी में करीब दर्जनों युवा अग्निवीर बनने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। जिसमें गांव के अलावा आसपास के गांवों से भी काफी युवा तैयारी करने के लिए आए हुए हैं। एकेडमी में युवाओं के फिजिकल की तैयारी के साथ-साथ टेस्ट की तैयारी व बाहर से आने वाले युवाओं के रहने व खाने की व्यवस्था एकेडमी के द्वारा ही की जा रही है। इस मौके पर कोच संदीप, विनोद अबूबशहर, जगदीश माहर, जयपाल सिंह सहित युवा मौजूद थे।


Tags:    

Similar News