स्वास्थ्य विभाग का सहरानीय कदम : दिव्यांगों के प्रमाण-पत्र बनाने के लिए एक सप्ताह तक चलेगा कैंप, चिकित्सकों की लगाई ड्यूटी

ईएनटी व हड्डियों के विभाग में एक-एक चिकित्सक होने की वजह से नागरिक अस्पताल में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हो रही है। मरीजों को उपचार के लिए मैडीसन वार्ड व नेत्र रोग विभाग में भी मरीजों को इलाज के लिए घंटों लाइनों में खड़ा रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल में मौजूद समय में वायरल व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है।;

Update: 2022-10-13 07:28 GMT

सोनीपत जिले मेें दिव्यांगों को सुविधा देने व उनके प्रमाण-पत्र बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सहरानीय कदम उठाया है। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों पर जिले में एक सप्ताह के लिए अलग-अलग स्थानों पर कैंप आयोजन किए जायेगें। कैंप में ईएनटी, हड्डियों, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोरोग चिकित्सक व मैडीसन वार्ड के चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी। ईएनटी व हड्डियों के विभाग में एक-एक चिकित्सक होने की वजह से नागरिक अस्पताल में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हो रही है। मरीजों को उपचार के लिए मैडीसन वार्ड व नेत्र रोग विभाग में भी मरीजों को इलाज के लिए घंटों लाइनों में खड़ा रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल में मौजूद समय में वायरल व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है।

बता दें कि नागरिक अस्पताल में हाल के दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वायरल बुखार ने लोगों का जीवन बेहाल कर रखा है। अस्पताल में हर रोज 1500 से लेकर 1700 तक मरीज उपचार के लिए आते है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए एक सप्ताह से कैंप लगाने जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पांच चिकित्सकों की कैंप में डयूटी लगाई गई है। विभाग की तरफ से मैडीसन वार्ड से डा. राकेश फोगाट, नेत्र रोग विभाग से डा. विकास चहल, हड्डियों रोग विभाग से डा. विपिन दलाल, व ईएनटी विभाग से डा. प्रदीप लाकड़ा तथा मनोरोग चिकित्सक डा. आरती की ड्यूटी लगाई गई है। जो 17 अक्तूबर तक दिव्यांगों के कैंप में रहेंगे। मैडीसन वार्ड के चिकित्सक डा. शैलेंद्र राणा व डा. राकेश फोगाट की ड्यूटी रोटेशन में लगाई है। किंतु बुधवार को डा. राकेश फोगाट कैंप ड्यूटी में रहे और डा. शैलेंद्र राणा को कोर्ट ड्यूटी में जाना पड़ा। जिसकी वजह से केवल रूम नंबर 7 में डा. संदीप शर्मा द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। और डॉक्टर रूम के बाहर मरीजों की भीड़ जमा रही।

तीन दिन गोहाना, चार दिन सोनीपत के ब्लॉकों में आयोजन, अस्पताल में मरीज परेशान

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांगों के प्रमाण पत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 दिन गोहाना के विभिन्न ब्लॉक में कैंप आयोजित किया जाएगा। जबकि 4 दिन तक सोनीपत के विभिन्न ब्लॉक में कैंप आयोजित किया जाएगा। ताकि दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बन सके और उन्हें प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं ईएनटी व हड्डियों के चिकित्सक की ड्यूटी दिव्यांंगों के कैंप में लगाई गई है। लेकिन दोनों विभागों में केवल एक-एक चिकित्सक होने की वजह से डॉक्टरों के रूम पर ताला लटका रहा और मरीजों बिना इलाज कराए ही वापिस लौटना पड़ा। ऐसे में मरीजों ने मांग की कि नागरिक अस्पताल में अन्य चिकित्सकों को तैनात करना चाहिए, ताकि मरीजों को इलाज प्रभावित न हो।

विभाग की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों अनुसार दिव्यांगों के लिए कैंप आयोजन किए जा रहे है। जिसके चलते चिक्त्सिकों की ड्यूटी लगाई गई है। ओपीडी में डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे है। ईएनटी व हड्डियों की ओपीडी में एक-एक चिकित्सक होने से इलाज में थोड़ी समस्या है। मरीजों को उपचार देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। - डा. जय किशोर, सिविल सर्जन, सोनीपत।

Tags:    

Similar News